The first batch of 250 Indians out of 748 Indians stranded in different cities of Pakistan returned today due to the lockdown triggered by the Corona epidemic. This withdrawal was made through the Wagah border. Tomorrow, on June 26, the second batch of 250 Indians will return to the country and on June 27, the remaining 248 Indians will also return to the country.
कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते पाकिस्तान में भारतीयों का पहला जत्था स्वदेश लौट आया है. अटारी-वाघा सीमा के रास्ते गुरुवार को पाकिस्तान से 250 भारतीय नागरिक वतन लौट आए हैं. ये सभी नागरिक जम्मू व कश्मीर के रहने वाले हैं। बता दें कि गुरुवार यानी 26 जून को 250 भारतीयों का दूसरा जत्था देश लौटेगा और 27 जून को बाकी बचे 248 भारतीय भी देश लौट आएंगे.
#Pakistan #Indians #CoronaLockdown